राष्ट्रभक्त संस्था के द्वारा हैदराबाद गैंग रेप के आरोपियों का पुतला फूंका
News Editor
अलीगढ़ में राष्ट्रभक्त संस्था के तत्वावधान में हैदराबाद में महिला डॉ प्रियंका रेड्डी की गैंग रेप के बाद बलात्कारियो द्वारा जिंदा जलाकर क्रूर हत्या के विरोध में संस्था के पदाधिकारियों ने रविवार को आम जनता के साथ मिलकर किशनपुर चुंगी रामघाट रोड पर हत्यारों का पुतला दहन कर उन्हे शीघ्र फाँसी की सजा की माँग की संस्था की संस्थापक अध्यक्ष स्नेहा शर्मा ने कहा कि जब तक ऐसी घटनाओं के पुराने जख्म सूख नही पाते तब तक फ़िर किसी बहन के साथ ऐसी घृणित एवं झकझोरने वाली घटना हमें आक्रोशित कर देती है !कब तक बहनों की आबरू लुटती रहेगी ,कब तक उन्हे ऐसे जिंदा जलाया जायेगा ?शीघ्र ही ऐसा कानून बनाया जाये जिससे ऐसे पैशाचिक दैत्यों को कठोर सजा मिले तथा अन्य कुकर्मियो की रूह काँप जाये । उपस्थित जन समूह एवं पदाधिकारियों की आँखो में हत्यारों के प्रति आक्रोश व नफरत साफ दिखाई दे रही थी !संस्था के पदाधिकारी अतुल पाराशर ,शिवा ठाकुर ,अनुपम जैन ,सतीश व अजीत शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में जनता को जागरूक करते हुये दरिंदो को शीघ्र फाँसी की माँग की!इस अवसर पर रितु वर्मा ,अर्चना सूर्यवंशी ,तनु शर्मा ,शेखर चौहान ,सुधांशु गौतम ,राजू वर्मा ,मोहित पाठक ,अजीत सिंह,मयंक बंसल ,हिमांशु ,संदीप शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।