अतरौली रेलवे स्टेशन रोड बनाओ का बहनों ने संभाला बैनर हिन्दूवादी नेता दीपके शर्मा आजाद ने किया आंदोलन का आगाज
News Editor
अलीगढ़ के तहसील अतरौली में अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन रोड बनाओ निर्माण के लिए हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा आजाद की ओर से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत बुधवार को अतरौली नगर कस्बे के लाला राम श्री देवी डिग्री कॉलेज मैं छात्र नेता प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने बैनर पर हस्ताक्षर करते हुए लोक मार्ग बनाओ संघर्ष समिति का बैनर संभाला और आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा जब तक अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन लोक मार्ग हमारी मांग अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन रोड चौड़ा उपरोक्त डिवाइडर सहित बनवाए जाने व लाइटिंग की अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन तक भव्य व्यवस्था के साथ पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था जल्द से जल्द लोक मार्ग बनवाया जाए अगर हमारी मांगों को नहीं माना जाता तो अलीगढ़ जनपद का हर एक युवा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा और हम लोग जब तक आंदोलन बंद नहीं करेंगे जब तक अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन रोड हमारी मांगों को पूरा नही किया जाता हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा आजाद ने कहा अतरौली क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता अतरौली का विकास होगा तो अतरौली के भविष्य का विकास होगा गांव गांव जाकर युवाओं सहित सभी अतरौली नगर बा ग्रामीण लोगों से आह्वान किया जाएगा और नगला शेरपुर जामुना बसई आलमपुर का स्थान गदाईपुर सहनोल हर घर घर जाकर हम लोग हस्ताक्षर अभियान करवाएंगे हमारी मांगों को अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन लोक मार्ग बनाकर पूरा किया जाए हम लोग जब तक आंदोलन बंद नहीं करेंगे तब तक हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता हस्ताक्षर अभियान के मौके पर दिनेश राजपूत ठाकुर सोहन सिंह प्रशांत शर्मा पूजा शर्मा आरती कुमारी रितेश राजपूत रिया शर्मा कोमल चौहान सोनम शर्मा प्रिया ठाकुर सिमरन माधवी रेनू तोमर अनामिका सिंह मोहिनी वर्मा सुनीता कुमारी नंदिनी ममता शर्मा मेघा वर्मा रिचा लोधी तृप्ति सिंह सैकड़ों बहनों ने हस्ताक्षर किए और अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन लोक मार्ग बनाओ संघर्ष समिति का बैनर संभाला