Site icon Pratap Today News

नेहरू युवा केंद्र सहारनपुर के तत्वावधान में चल रहे 15 दिवसीय अभिमुखी पशिक्षण का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केंद्र सहारनपुर के तत्वावधान में चल रहे 15 दिवसीय अभिमुखी पशिक्षण में 3 जनपदों के युवाओं ने पशिक्षण लिया। अलीगढ़,बिजनोर,बागपत के लगभग 60 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे। अंतिम दिन नेहरू युवा केंद्र संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केंद्रीय राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए तथा पशिक्षण में की गई गतिविधियों में अव्वल रहे ब्लॉक लोधा प्रभारी प्रिंस कुमार, संगीता राजपूत ने समाजसेवी कार्यो की सराहना नेहरू युवा केंद्र संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने की उन्होंने राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों प्रिंस कुमार,संगीता राजपूत का समाज सेवा व छेत्र में किए गए कार्यो की सराहना की और उन्हें समाज सेवा के छेत्र में अग्रणी रहने के लिए प्रेरित किया राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों संगीता राजपूत,प्रिंस कुमार ने अपने ब्लॉक में टीकाकरण, हिंदी दिवस,स्वछता अभियान, पोषण माह के कार्यकर्मो की सराहना की। इसी दौरान संगीता राजपूत ने दिनेश प्रताप सिंह का बेच पहनाकर अभिवादन किया नेहरू युवा केन्द्र सहारनपुर ज़िला युवा समन्वयक शिव देव शर्मा एवं पशिक्षण प्रभारी पुनीत शुक्ला ने उनके काम कार्यो की सराहा गया। इस मौके पर प्रिया,नागेंद,देवेश,सुरेंद्र,अंकित,नरेंद्र, प्रदीप जोगेंद्र आदि मौजूद रहे

उप संपादक
शशि गुप्ता
Exit mobile version