बच्चे खोने की खबर के महज आधे घंटे के अंदर वजीरगंज पुलिस की तत्परता से बच्चा हुआ बरामद
News Editor
लखनऊ के बारूद खाना क्षेत्र में मीसम पुत्र स्वर्गीय अब्बास उम्र 10 वर्ष निवासी काकन मंजिल बारूद खाना थाना वजीरगंज के अंतगर्त बच्चे के खोने से परिजनों में हड़कंप मच गई परिजनों द्वारा तत्काल चौकी इंचार्ज बारूद खाना राजेन्द्र सिंह को सूचित किया गया तभी चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने अपने नजदीकी हाता चौकी इंचार्ज पवन कुमार मिश्रा व अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक एस बी पांडेय को सूचना दी गई। पवन कुमार मिश्रा द्वार अपनी बुद्धि व विवेक से महज आधे घंटे के अंदर दोनो लोगो के तालमेल से खोये हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया जोकि अपने मौसी के जानने वाले के साथ चला गया था। पुलिस ने अपने अथक प्रयास से बच्चे को बरामद कर घर वालों को सुपुर्द किया घरवालों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
उत्तर प्रदेश ब्यूरो
चीफ नीरज जैन
अपने सहयोगी के
साथ जीत नारायण