Site icon Pratap Today News

ठंड का मौसम आते ही अतरौली में भैंस चोरों के हौसले बुलंद

अलीगढ़ अतरौली के चालक पुर गांव में कल रात्रि भैंस चोरों ने कई भैंस खोल कर ले गए वहीं रात्रि को गांव के बाबू सिंह पुत्र किशोरीलाल की रात्रि को 12:30 बजे चोरों ने एक भैंस खोल कर ले गए बाबू सिंह कल रात्रि किसी शादी में गए हुए थे उनके भाई रामबाबू अपने घर में सो रहे थे उनकी मां पाना देवी घेर में सो रही थी और उनके साथ में उनका नाती भी उनके साथ सो रहा था चोरों ने एक भैंस खोल कर अपनी टाटा मैक्स 407 में डाल दी और वहां से निकल गए लेकिन 2 चोर उनकी दूसरी भैंस कोभी खोलकर ले जाने लगे तभी उनकी मां पाना देवी की आंख खुल गई और नाती ने शोर मचाना शुरू कर दिया चोरों ने उनकी मां पाना देवी की कुंडल लॉन्ग जो भी सामान पहनी थी वह भी उनसे छीन लिया शोर सरावा सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और मौके से दो चोरों को पकड़ लिया बताते चलें कि बाबू सिंह पुत्र किशोरी लाल की 2 भैंस है और वह कल किसी शादी में गए हुए थे इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर पर हमला बोल दिया मौके से एक भैंस उठाकर ले गए लेकिन शोर-शराबे के कारण दूसरी भैंस खोलने में असफल रहे और गांव के लोग इकट्ठा होने से पकड़ लिए गए ।पकड़ने के बाद गांव वालों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया भेस चोरी की हो रही वारदात से गांव के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।

 

 

 

उप संपादक
शशि गुप्ता
Exit mobile version