अलीगढ़ – प्रातः 6:00 बजे धर्म समाज महाविद्यालय के सामने कुएं में एक गौवंश गिर गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद के महानगर सत्संग प्रमुख अमित भारद्वाज को मिली। सूचना मिलते ही तत्काल बजरंगदल महानगर गौरक्षा प्रमुख गुलशन ठाकुर अजय सिंह एवं बबलू एवं अन्य कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। नगर निगम कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद भी जब कोई नहीं आया तो कार्यकर्ताओ मे रोष व्याप्त हो गया और वहां से लगातार फोन किये गए करीब 2 घण्टे बाद वहां पर नगर निगम की टीम पहुँची।
नगर निगम की रेस्क्यू टीम में से कोई भी व्यक्ति कुएं मे अंदर जाने को तैयार नहीं था। तब बजरंगदल महानगर गोरक्षा प्रमुख गुलशन ने साहस का परिचय देते हुए गोवंश को बांधने के लिए कुएं मे उतर गए। गोवंश को ठीक से बांधने के बाद जेसीबी द्वारा सुरक्षित ऊपर निकाला गया। बजरंगदल महानगर गोरक्षा प्रमुख गुलशन ठाकुर ने कहा कि बजरंगदल द्वारा नगर निगम अलीगढ़ को डेढ़ महा पूर्व ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था कि महानगर में खुले में विचरण करते घूम रहे गोवंश ओं को गौशाला पहुंचाया जाए लेकिन नगर निगम ने कोई भी ठोस कदम इस विषय को लेकर अभी तक नहीं उठाया । जबकि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी जी ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी गोवंश खुले में ना भूमि सभी को गौशाला पहुंचाया जाए ।लगातार संपूर्ण महानगर में बजरंग दल का कार्यकर्ता अपने निजी कार्यों को छोड़कर गौ रक्षा में लगा हुआ है।