Site icon Pratap Today News

शहर मुफ्ती का बड़ा बयान: मोहम्मद फुरकान द्वारा पूजा-पाठ में बैठने और उसका हिस्सा बनने से ईमान से खारिज हो जाते हैं

अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी की योजना पर हुई 9 नवंबर 2019 को हवन पूजा में सांसद द्वारा महापौर मोहम्मद फुरकान को गंगाजल पीने पर शहर मुफ्ती का आया बयान कहां यह बहुत अफसोस जनक बात है और कहा कि हम इसका पूरी तरह से विरोध करते हैं और इसको गलत मानते हैं यह काम गलत है और अगर इन्होंने गंगाजल को आबे जमजम समझकर पिया है इन्होंने क्या कोई भी पिए तो वह ईमान तक से खारिज हो जाता है क्योंकि अल्लाह ताला ने जिस चीज को तरजीह दी है वह सिर्फ आबे जमजम को दी है और किसी भी पानी को नहीं पी सकते, और साफ तौर पर कहा कि किसी और पानी को हम नहीं मानते और कहां की पूजा पाठ की हमारे धर्म में कोई इजाजत नहीं दी गई है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, हम इसकी पूरी तौर पर मज़म्मत करते हैं और यह बहुत गलत संदेश गया है क्योंकि वह अलीगढ़ के प्रथम नागरिक भी हैं।

 

 

 

उप संपादक
शशि गुप्ता

 

Exit mobile version