Site icon Pratap Today News

ज्ञान महाविद्यालय में 58 यूनिट रक्तदान कर सेवा कार्य किया

अलीगढ़ ज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सरस्वती भवन में कौमी एकता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को रक्तदान शिविर व संगोष्ठी का आयोजन किया।शिविर का शुभारंभ प्रभारी ब्लड बैंक डॉ अनुराग राजवंशी,प्रबंधक मनोज यादव,प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर संयोजक डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में महाविद्यालय व ज्ञान आई टी आई के छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों ने मिलकर 58 यूनिट रक्तदान किया।प्रबंधक मनोज यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है,स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान कर समाज कार्य में पुनीत कार्य करना चाहिए।प्राध्यापक डॉ विवेक मिश्रा,वीरेंद्र पाल सिंह,के डी सिंह,लख्मीचंद, डॉ दुर्गेश मिश्रा,रवि कुमार,शिक्षणेत्तर कर्मचारी दीपक सिंह ने स्वयं रक्तदान कर विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज वार्ष्णेय,उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय सहित बी एड, डी एल एड, बी ए,बी कॉम,बी एस सी, ज्ञान आई टी आई के प्रशिक्षु ब्लड बैंक की टीम सदस्य मौजूद रहे।

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version