Site icon Pratap Today News

सिविल इंजीनियर योगेश जाएंगे अंतरराष्ट्रीय बाइक राइड पर

अलीगढ बावन वर्ष की उम्र में युवाओं को साहसिक खेलों से जोड़ने के मकसद से पेशे से सिविल इंजीनियर योगेश शर्मा नेपाल की अंतरराष्ट्रीय बाइक राइड पर का रहे हैं। पंद्रह नवंबर से बाईस नवंबर तक चलने वाली 2280 किलोमीटर की राइड में कुल चार पड़ाव होंगे। योगेश शर्मा अपनी बाइक राइड से युवाओं को साहसिक खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। बचपन से ही एथेलेटिक्स ,हॉकी ,साइकिलिंग का शौक रहा ,रुड़की में पढाई के दौरान उत्तराखण्ड की पहाड़ियॉं पर मोटरबाइक दौड़ने का शौक रहा।व्यवसाय में आने के बाद 26 वर्षों तक बाइकिंग से दूर रहना पड़ा 2009 में एक दुर्घटना में दोनों पैरों में फ्रैक्चर होने से बाइकिंग का सपना टूटता नज़र आया लेकिन अपने जुनून को कम नहीं होने दिया और 10 वर्ष बाद 50 वर्ष की उम्र के पड़ाव पर आकर बाइकिंग में नए कीर्तिमान बनाने का मन में ठाना और व्यवसाय से समय निकाल कर एक राष्ट्रीय स्तर का माउंटेन बाइक राइडर बना । आज अन्तर्राष्ट्रीय राइड के विषय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए योगेश शर्मा ने बताया कि “भारत – नेपाल क्रॉस कंट्री हिमालयन बाइक राइड”जो कि

15 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 22 नवंबर को अलीगढ़ पर समाप्त होगी । ये एक “अंतराष्ट्रीय मोटर बाइक राइड” होगी जो कि 2280 किलोमीटर की होगी और अलीगढ़ /नई दिल्ली -आगरा-लखनऊ -फैज़ाबाद -लुम्बिनी -पोखरा -काठमांडू -नारायणगढ़ -बस्ती -लखनऊ के रास्ते पूरी की जाएगी । राइड के पहले दिन अलीगढ़ से 445 किलोमीटर की दूरी तय कर लखनऊ पहला पड़ाव होगा जहाँ दिल्ली व देश के अन्य शहरों के बाइकर्स के साथ दुसरे दिन लखनऊ से 510 किलोमीटर की राइड करते हुए भारत- नेपाल बॉर्डर पर पहुंचकर भारतीय मुद्रा को नेपाली मुद्रा में बदलना होगा,भारत का मोबाइल सिम कार्ड छोड़कर नेपाल का नया सिम कार्ड लेना होगा और अपने भारतीय दस्तावेज जमा करके नेपाल सीमा मे प्रवेश करेंगे और भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी होते हुए पोखरा पहुँचेंगे।पोखरा मध्य हिमालय पर्वत शृंखला पर अन्नपूर्णा पर्वतमाला की दक्षिण में स्थित एक घाटी है ।
राइड का तीसरा दिन विश्राम रहेगा।चौथा दिन,जिसमे पोखरा और उसके आस पास के पर्वतीय पर्यटक स्थलों पर बाइक राइड करते हुए पहुंचेंगे जिसमे गुप्तेश्वर महादेव मंदिर ,डेविस वाटर फॉल ,इंटरनेशनल माउंटेन म्यूसियम ,ओल्ड पोखरा,महेंद्रा केव्स ,सरांगकोट सनसेट आदि है। राइड के पाँचवे दिन सुबह हिमालय की पर्वत श्रंखलाओं से होते हुए 200 किलोमीटर दूरी तय करके नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचेंगे । राइड के छठें दिन काठमांडू और उसके नज़दीकी पर्यटक स्थलों की बाइक राइड करते हुए पशुपतिनाथ मंदिर ,स्तूप ,थमेल मार्किट ,दरबार स्क्वायर आदि स्थलों को देखने के पश्चात् होटल में आयोजित रात्रि भोज समारोह में हिस्सा लेंगे।रात्रि विश्राम के पश्चात् सातवें दिन नेपाल से वापस भारत की तरफ रुख करेंगे और 580 किलोमीटर की राइड करके लखनऊ पहुंचेंगे और आठवें दिन लखनऊ से 440 किलोमीटर की राइड करके अलीगढ़ पहुँचने का लक्ष्य निर्धारित है बाक़ी सभी कुछ समय,मौसम और रास्ते की परिस्थितियों पर निर्भर करता है।
योगेश शर्मा ने बताया कि राइड की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए प्रत्येक दिन रास्ते से अपनी लोकेशन ,होटल लोकेशन ,फोटोग्राफ्स भेजे जायेंगे ।

पूर्व की उपलब्धियाँ:-

1. जनवरी 2019 में हिमाचल प्रदेश की 1500 किलोमीटर की “हिमालयन विंटर स्नो बाइक राइड”जिसमें जमी हुई बर्फ़ पर दिन और रात में रोमांचक और साहसिक बाइक राइड की गई ।
2.जून 2018 में 3600 किलोमीटर की “दिल्ली-कश्मीर-कारगिल- लेह-लद्दाख़ राष्ट्रीय मोटर बाइक राइड की।इस बाइक राइड में हिमालय में पड़ने वाले विश्व के तीनों सबसे ऊँची पर्वतीय चोटियों पर मोटरएबल रोड स्थित खरदुंगला पास, चांगला पास और तंगलंगला पास जिनकी समुद्रतल से ऊँचाई क्रमशः 18380,17688 ,17588 फ़ीट है ,तक पहुँचने में कामयाबी प्राप्त की है।
3. मार्च 2018 में उत्तराखंड की 1700 किलोमीटर की “दिल्ली-चौपटा -औली-मलारी (चीन सीमा) राइड” की।
4. जून 2017 में आयोजित 2100 किलोमीटर की “दिल्ली- लाहौल-स्पीति-किन्नौर राइड” जो विश्व के दुर्गमतम मार्ग नारकंडा -काल्पा -काज़ा -चंद्रताल -रोहतांग पास -मनाली होते हुए पूरी की। कीर्तिमान :- एक कैलेंडर वर्ष में 3 नेशनल बाइक राइड्स में भाग लिया और हिमालय माउंटेन पर 7000 किलोमीटर की मोटर बाइक राइड की । वर्तमान में एक शहर की युवा बालिकाओं को माउंटेन बाइकिंग के लिए प्रशिक्षण दे रहे है । 15 नवंबर दिन शुक्रवार, को प्रारंभ हो रही बाइक राइड को प्रातः 9.00 बजे मंडलायुक्त श्री अजय दीप सिंह जी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश कुलहरि जी ,अपर जिलाधिकारी (नगर )श्री राकेश मालपानी जी ,संभागीय परिवहन अधिकारी श्री अमिताभ चतुर्वेदी जी ,कमिशनरी कार्यालय से झण्डा दिखा कर रवाना करेंगे । इस पत्रकारवार्ता में आहुति अध्यक्ष अशोक चौधरी, ज्ञानेंद्र मिश्रा रवि राठी रवीन्द्र वार्ष्णेय राष्ट्रीय, सोमेंद्र सिंह, पपेन्द्र आर्य डॉ जयंत शर्मा, अनुपम जैन आदि उपस्थित थे।

उप संपादक
शशि गुप्ता
Exit mobile version