Site icon Pratap Today News

हैंड्स फ़ॉर हेल्प ngo ने रजत कुमार के ईलाज में आर्थिक मदद का बीड़ा उठाया

अलीगढ़ में हैंड्स फ़ॉर हेल्प ngo ने रजत कुमार उम्र 35 साल आर्थिक स्थिति खराब घर में आय का केवल एक मात्र स्रोत वो भी बीमार, लिवर की गंभीर बीमारी से परेशान है। हैंड्स फ़ॉर हेल्प ngo ने रजत कुमार के ईलाज में आर्थिक मदद का बीड़ा उठाया था । इनकी मदद के लिए सहयोग भी आया है । और अब तक सहयोग राशी 18100 ₹ है राजकुमार छावड़ा जी हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था सदस्य एवं वरिष्ठ सलाहकार द्वारा चैक रजत कुमार के परिवार को ईलाज के लिए सौंप दिया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए आप सभी सहयोगियों को हैंड्स फ़ॉर हेल्प ngo की पूरी टीम हाथ जोड़कर धन्यवाद करती है व आपसे अनुरोध करती है की रजत जी के अच्छे स्वास्थ्य लिए सभी प्रार्थना भी करें। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version