अलीगढ़ उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को रेलवे स्टेशन व सेन्टर पोइंट चौराहे पर बाल संरक्षण अधिकारों के समर्थन हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। परियोजना निदेशक डॉ ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य बाल अधिकारों के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करना है।सचिव उड़ान डॉ ललित उपाध्याय ने बताया कि कल बुधवार को शाहजमाल ईदगाह मैदान पर मलिन बस्तियों के बच्चे पतंग प्रतियोगिता के माध्यम से ‘बच्चों की सुनो’का संदेश देंगे। परियोजना समन्वयक शिरीन राजेन्द्र,काउंसलर लक्ष्मी देवी, स्वयंसेवक आमिर के साथ चाइल्ड लाइन टीम बॉबी,नदीम अहमद,रेयान,भारत सिंह नीलम सिंह,निर्मल गुप्ता,व भुजपुरा स्कूल के बच्चे लायबा,ईशान,फयाज, उपस्थित रहे।