Site icon Pratap Today News

चाइल्ड लाइन ने हस्ताक्षर अभियान से बाल अधिकारों हेतु समर्थन जुटाया

अलीगढ़ उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को रेलवे स्टेशन व सेन्टर पोइंट चौराहे पर बाल संरक्षण अधिकारों के समर्थन हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। परियोजना निदेशक डॉ ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य बाल अधिकारों के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करना है।सचिव उड़ान डॉ ललित उपाध्याय ने बताया कि कल बुधवार को शाहजमाल ईदगाह मैदान पर मलिन बस्तियों के बच्चे पतंग प्रतियोगिता के माध्यम से ‘बच्चों की सुनो’का संदेश देंगे। परियोजना समन्वयक शिरीन राजेन्द्र,काउंसलर लक्ष्मी देवी, स्वयंसेवक आमिर के साथ चाइल्ड लाइन टीम बॉबी,नदीम अहमद,रेयान,भारत सिंह नीलम सिंह,निर्मल गुप्ता,व भुजपुरा स्कूल के बच्चे लायबा,ईशान,फयाज, उपस्थित रहे।

 

 

 

उप संपादक
शशि गुप्ता
Exit mobile version