Site icon Pratap Today News

54 वर्ष की उम्र में बाइक राइडर योगेश शर्मा उत्तर प्रदेश के युवा के लिए एक मिसाल बने

 

अलीगढ़ की शान बाइक राइडर योगेश शर्मा को 15 नवंबर कमिश्नर अजय दीप सिंह हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

अलीगढ़ के योगेश शर्मा जी बचपन से ही एथलेटिक्स हॉकी साइकिलिंग का शौक रहा रुड़की में पढ़ाई के दौरान उत्तराखंड की पहाड़ियों पर मोटरबाइक दौड़ाने का शौक रहा व्यवसाय में आने के बाद 26 वर्षों तक बाइकिंग से दूर रहना पड़ा 2009 में एक दुर्घटना में दोनों पैरों में फैक्चर होने से बाइकिंग का सपना टूटता नजर आया लेकिन अपने जुनून को कम नहीं होने दिया 10 वर्ष के बाद 50 वर्ष की उम्र के पड़ाव पर आकर बाइकिंग में नए कीर्तिमान बनाने का मन में ठाना और व्यवसायों से समय निकाल कर एक राष्ट्रीय स्तर पर माउंटेन बाइक राइडर बनाभारत नेपाल क्रॉस कंट्री हिमालयन बाइक राइड जो कि 15 नवंबर से प्रारंभ होकर 22 नवंबर को अलीगढ़ पर समाप्त होगी यह एक अंतरराष्ट्रीय मोटरबाइक राइट होगी जो कि 22:00 80 किलोमीटर की होगी और अलीगढ़ नई दिल्ली आगरा लखनऊ फैजाबाद लंबिक पोखरा काठमांडू नारायणगढ़ बस्ती लखनऊ के रास्ते पूरी की जाएगी राइट के पहले दिन अलीगढ़ से 445 किलोमीटर की दूरी तय कर लखनऊ पहला पड़ाव होगा जहां दिल्ली बाद देश के अन्य शहरों के विकास के साथ दूसरे दिन लखनऊ से 510 किलोमीटर की राइट करते हुए भारत नेपाल बॉर्डर पर पहुंचकर भारतीय मुद्रा को नेपाली मुद्रा में बदलना होगा भारत का मोबाइल सिम कार्ड छोड़कर नेपाल का नया सिम कार्ड लेना होगा और अपने भारतीय दस्तावेज जमा करके नेपाल सीमा में प्रवेश करेंगे और भगवान बुद्ध की जन्म स्थली लुंबनी होते हुए पोखरा पहुंचेंगे पोखरा मध्य हिमालय पर्वत श्रृंखला पर अन्नपूर्णा पर्वत माला की दक्षिण में स्थित एक घाटी है राइट का तीसरा दिन विश्राम रहेगा 14 दिन जिसमें पोखरा और उसके आसपास के पर्वतीय पर्यटक स्थलों पर बाइक राइड करते हुए पहुंचेंगे जिसमें गुप्तेश्वर महादेव मंदिर डेविड वाटरफॉल इंटरनेशनल माउंटेन म्यूजियम ओल्ड पोखरा महेंद्रा कैप्स सारंग कोर्ट सन सेट आदि हैं राइट के पांचवे दिन सुबह हिमालय की पर्वत संग श्रृंखलाओं से होते हुए 200 किलोमीटर दूरी तय करके नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचेंगे राइट के छठे दिन काठमांडू और उसके नजदीकी पर्यटक स्थलों को बाइक राइड करते हुए पशुपतिनाथ मंदिर स्तुति थमेल मार्केट दरबार आदि स्थलों को देखने के पश्चात होटल के आयोजित रात्रि भोजन समारोह में हिस्सा लेंगे रात्रि विश्राम के पश्चात सातवें दिन नेपाल से भारत की तरफ रुख करेंगे 580 किलोमीटर की राइट करके लखनऊ पहुंचेंगे आठवें दिन लखनऊ से 440 किलोमीटर की पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित है बाकी सभी कुछ समय मौसम और रास्ते की परिस्थितियों पर निर्भर करता है राइट की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक दिन रास्ते से अपनी लोकेशन होटल लोकेशन फोटोग्राफ भेजे जाएंगेबाइक राइड को 15 नवंबर दिन शुक्रवार प्रात 9:00 बजे मंडल आयुक्त श्री अजय दीप सिंह जी वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष श्री आकाश कुल्हारी जी अपर जिलाधिकारी नगर श्री राकेश मालपानी जो संभागीय परिवहन अधिकारी श्री अमिताभ चतुर्वेदी जी कमिश्नरी कार्यालय से झंडा दिखाकर रवाना करेंगे

उप संपादक
शशि गुप्ता

 

Exit mobile version