अलीगढ़ महानगर में खटीकान बगीची खेर रोड़ पर गुरु गोविंद सिंह शाखा के उपक्रम गुरु गोविंद सिंह अखाड़े द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन विशाल पहलवान, सोनू यादव, कुनाल पहलवान द्वारा किया गया यह अखाडा विशाल पहलवान के द्वारा लगभग 6 महीने से चलाया जा रहा है, कुश्ती में शहर के पहलवानों द्वारा लगभग 40 कुस्तियां लड़ी गईं जिसमे गुरु गोविंद सिंह अखाड़े के 5 पहलवानों ने कुश्ती जीती विशेष रूप से सादावाद से आई अनुष्का शर्मा ने फेज़ पहलवान को कुश्ती में पछाड़ा ,अनुष्का शर्मा ने बताया कि दंगल फिल्म से प्रभावित होकर पहलवानी शुरू की जिसमे घर वालों का भी पूरा सहयोग रहा है,आज वह प्रदेश के कई जिलों में कुश्ती जीत चुकी है, अनुष्का शर्मा की कुश्ती सबसे अकर्षक् रही वहाँ उपस्थित सभी दर्शकों ने सराहना करी,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता-उत्तर प्रदेश केसरी रामेश्वर पहलवान ने की और मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक संजीव राजा मौजूद रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी अशोक चौधरी जी,समाज सेवी मुकेश राजपूत जी,सत्यप्रकाश नवमान जी,नरेंद्र सैनी पार्षद, संजू बजाज,संजय भिलवारा,मयंक भिलवारा,जुगेंद्र सिंह,दीप सिंह,संजू सिंह,हरमीत सिंह,पवन भिलवारा आदि मौजूद रहे। पहलवान कुश्ती का सफल संचालन संजय भीलवाड़ा ने किया।