Site icon Pratap Today News

जीआरपी ने चाइल्ड लाइन को सौंपा लावारिस बालक

अलीगढ़ 31 अक्टूबर : उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन को थाना जीआरपी से एक सात वर्षीय लावारिस बालक सौंपा गया है | जीआरपी को बालक ने अपना नाम राजू पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी एटा चुंगी बताया प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस में यात्रा कर रहीं बबिता रानी जो फ़िरोज़ाबाद जा रही थी को यह बालक ट्रेन में लावारिस अवस्था में रोता हुआ मिला महिला द्वारा बालक को जीआरपी के समक्ष पेश कर दिया गया, जहाँ से बालक की सुपुर्दगी चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य रेयान अहमद को दी गयी चाइल्ड लाइन कार्यालय आने पर बालक ने अपना असली पता लोनी जिला गाजियाबाद का बताया बालक के अनुसार वह दीपावली से पहले भी दो अन्य बच्चों के साथ मेरठ में पकड़ा गया था जानकारी होने पर अलीगढ़ चाइल्ड लाइन की टीम ने मेरठ में चाइल्ड लाइन से संपर्क स्थापित पर बालक के पिता का मोबाइल नंबर व् पता प्राप्त कर लिया | चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा के अनुसार परिजनों से संपर्क होने होने पर बालक को उनके सुपुर्द करने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी |

 

 

 

जिला संवाददाता
शशि गुप्ता
Exit mobile version