Site icon Pratap Today News

नगर आयुक्त ने अनाथ बच्चों के साथ मिठाई और उपहार बांटकर दी सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं

अलीगढ़ नगर आयुक्त ने अनाथ बच्चों के साथ बाटी दीपावली की खुशियां नगर आयुक्त ने पेश की दिल को छूने वाली पहल दीपावली के उपहारों को अनाथ बच्चों को किया भेंट उपहार पाकर ख़ुशी के झलके बच्चों के आंसू। परिवार सहित अनाथ बच्चों के साथ मनाई दीपावली। इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रकाश पटेल का एक और चेहरा सामने नगर आयुक्त को दीपावली पर

उपहार स्वरूप भेंट किए गए समस्त उपहारों को उन्होंने परिवार के साथ अनाथ बच्चों को भेंट करते हुए दीपावली की खुशियां अनाथ बच्चों के साथ बाटी। दीपावली के शुभ अवसर पर अपनी धर्मपत्नी बेटी और बेटे के साथ जमालपुर स्थित मदर टेरेसा अनाथालय पहुंचे जहां उन्होंने अनेकों विकलांग बच्चों को मिठाई ड्राई फूड और उपहार स्वरूप अनेकों उपहार भेंट में दिए। नगर

आयुक्त ने कहा इससे बड़ी दीपावली की खुशी उनके लिए कुछ और नहीं हो सकती आज उनको दीपावली मनाते हुए बहुत खुशी हो रही है। वहीं धर्मपत्नी मनीषा पटेल ने पति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा असली मानव सेवा यही है और हर त्यौहार पूरा परिवार ऐसे ही खुशियां बटेगा। नगर आयुक्त के साथ धर्मपत्नी मनीषा पटेल, सक्षम, संवेदना, देशदीपक

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version