Site icon Pratap Today News

जय श्री मॉर्डन पब्लिक स्कूल मे मनाया गया दीपोत्सव

अलीगढ़ शहर के जय श्री मॉर्डन पब्लिक स्कूल मे दीपोत्सव मनाया गया.स्कूल के विघार्थियो द्वारा दीपक, बन्दनवार,मोमबत्ती, थाली व रंगोली सजाकर बड़े हर्ष व उल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया गया.दीपक जलाकर भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की पूजा की

गयी. विघार्थियों व शिक्षिकाओ द्वारा एक दूसरे को पंचदिवसीय पर्व दीपावली की शुभकामनायें दी गयी.इस दौरान अनीता गुप्ता,रूचि वार्ष्णेय, नूतन वार्ष्णेय,सुमन सिंह,सुमन पाठक,रितु जैन,मुस्कान वार्ष्णेय छात्रो मे विरेन, यश,रिया,मुस्कान का विशेष सहयोग रहा

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version