Site icon Pratap Today News

बैंकों ने उड़ाया बेरोजगारों का मजाक कृष्णाञ्जली पर ताला,बैंककर्मी नदारद

अलीगढ-वित्त मंत्रालय द्वारा अलीगढ़ में 25 व 26 अक्टूबर को आयोजित 33 बैंकों के लोन मेला में हजारों लोग ठगे से रह गए जब कृष्णाञ्जली के मुख्य द्वार पर पूरे दिन ताला लगा रहा वहाँ कोई भी बैंक कर्मी मौजूद नहीं था केवल एक नोटिस चिपका हुआ था जिसमें कार्यक्रम के रदद् करने की सूचना थी।गुस्साए लोगों ने बैंक व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की शामियाना योजना के तहत अर्थव्यवस्था सुधार हेतु जरूरत मन्द लोगों को लोन देने व एक ही छत के नीचे सारी

https://youtu.be/aSYn5bSYCK0

औपचारिकताए पूरी के आदेश हैं लेकिन धरातल पर स्थिति बिल्कुल उलट है सारी औपचारिकता के बाबजूद भी बैंक कोई न कोई बहाना कर लोन देने से मना कर देते हैं अभी जुलाई माह में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के किसी भी आवेदक का लोन 4 माह में नही हो पाया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
शशि गुप्ता
Exit mobile version