Site icon Pratap Today News

दशहरा मिलन समारोह पत्रकारों व छायाकारों के साथ हुआ सम्पन्न

झाँसी व बबीना के पत्रकारों एवं छायाकारों को पान खिलाकर व शॉल एवं मिष्ठान देकर किया गया सम्मानित

झाँसी के सर्किट हाउस में बबीना के त्रिपाठी परिवार द्वारा झाँसी व बबीना के पत्रकारों एवं छायाकारों के बीच दशहरा मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें झाँसी के वरिष्ठ पत्रकार व छायाकार मौजूद रहे। त्रिपाठी परिवार बबीना ने पत्रकारों के बारें सोचा कि आज के समय हर खबर समय पर पत्रकार ही पहुंचा पाते है और बहुत ही मेहनत करके खबरों को ढूढ़ कर अपने समाचार व चैनल पर निकालते है हर छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का कार्य भी हमारे पत्रकार साथी ही करते है इसलिए त्रिपाठी परिवार बबीना के द्वारा झाँसी के सर्किट हाउस में सभी पत्रकारों व छायाकारों का सम्मान समारोह रखा गया और इसमें ज्यादातर वरिष्ठ पत्रकारों एवं छायाकारों को सम्मानित करने का काम किया, सम्मानित पाने वालों में ज्यादातर पत्रकार बंधु वह थे जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पत्रकारिता क्षेत्र में व्यतीत की ।आज त्रिपाठी परिवार के विष्णु त्रिपाठी एवं सुमित त्रिपाठी ने झाँसी सर्किट हाउस के सभागार में पत्रकारों व छायाकारों के साथ मिलकर दशहरा मिलन समारोह मनाया जहां पत्रकारों को शॉल एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर त्रिपाठी परिवार के वरिष्ठ सदस्य व संरक्षक रामकिशोर त्रिपाठी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अमित त्रिपाठी, सुमित त्रिपाठी एवं विष्णुकांत त्रिपाठी, झाँसी से झाँसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा,रामकुमार साहू, रामगोपाल शर्मा, सूरज यादव, पी एन दुबे, चंद्रशेखर पांडेय, कमलेश बिहारी, महेश पटेरिया,पवन झा, विकास सनाढय, शकील अली हाशमी, असद खान, अब्दुल सत्तार, सियासरण झा, विष्णु दुबे, मनोज तिवारी, लक्ष्मी नारायण, कुंदन सोलंकी, नीरज साहू, इमरान खान, रोहित झा, रवि शर्मा, दीप चंद्र चौबे, नवल किशोर शर्मा, रामसेवक अडजरिया, श्याम मिश्रा, सुल्तान आब्दी, तौशीफ कुरैशी, ब्रजेन्द्र चतुर्वेदी, अतुल वर्मा, छायाकारों में रानू साहू, प्रभात साहनी, अख्तर खान, विजय कुशवाहा, बबीना से दीपक सिंह, विनोद अग्रवाल, मनीष साहू, शाहिद मंसूरी, शाहिद खान, बबीना में हुए सम्मान समारोह में रामकिशोर भार्गव, विनोद पंडा, राहुल अग्रवाल, विजय रजक, अभिषेक साहू, संजीव यादव, कृष्ण कांत सेन, गौरव पाठक, सोनू सकरवार, अन्य में अमित शर्मा, सुमित शर्मा, अनिल ओम्हरे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन मुकेश वर्मा एवं आभार मनीष साहू ने व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो नीरज जैन
फोटो अमित सेनी
Exit mobile version