Site icon Pratap Today News

युवाओं के खेल जगत में सुनहरे भविष्य के लिये स्पोर्ट्स स्टेडियम की स्थापना हो – सौरभ चौधरी

अलीगढ़ टप्पल-जट्टारी क्षेत्र में स्पोर्ट्स स्टेडियम की स्थापना हेतू चलाये जा रहे आंदोलन के तहत प्रथम चरण के हस्ताक्षर अभियान की श्रखंला में छात्रनेता सौरभ चौधरी के नेतृत्व में गांव बसेरा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। ग्राम वासियो ने मुहिम के प्रति उत्सुकता जाहिर करी व “स्टेडियम बनाओ सघर्ष समिति” के पदाधिकारियों के साथ अंत तक आंदोलन में सहभागिता की बात कही है। समिति के अध्यक्ष सौरभ चौधरी ने गांव के युवाओं सहित सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम एक प्रतीकात्मक होता है जहां युवा सभी मनभेद और प्रतिद्वंदी सोच का त्याग कर टीम में जुड़ना सीखता है तथा राष्ट्र के नाम को अपनी प्रतिभा से शिखर तक पहुचाता है और स्टेडियम की स्थापना से सेना में जाने के इक्षुक युवाओं को एक प्रमाणित प्लेटफार्म

मिलता है उन्होंने बताया कि अगले कई माह तक हस्ताक्षर अभियान ब्लॉक टप्पल के प्रत्येक गांव तक पहुचेगा अभियान से लगातार लोगो का जुड़ना जारी है इसी बीच बाइक रैली व धरना प्रदर्शन कर प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौपकर क्षेत्र के युवाओं की जरूरत से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन गांव के यशवीर बाल्यान और दलवीर बाल्यान ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से ओंकार पहलवान,अजब सिंह,सुमित कुमार प्रधान,बिसम्बर पहलवान,अकबर अली,बीरपाल सिंह,अंसार,मोहित बाल्यान,तरुण प्रताप सिंह, यशवीर बाल्यान,आकाश,दलवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अलीगढ़ से संवाददाता
शशि गुप्ता
Exit mobile version