मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं अनाज मंडी के दलाल
News Editor
अलीगढ़ धनीपुर मंडी में दुकान नंबर B 70 सतीश कुमार सिंह पिताजी वासुदेव जी दुकान पर व्यापारी और दुकान चलाने वाले सतीश कुमार सिंह के बीच गल्ले को लेकर सौदा चल रहा था उसी बीच एक दलाल जिसका नाम रमेश चंद्र है बीच में आकर व्यापारी से कहता है कि मैं तुझे इससे भी अच्छा माल इतने पैसे में दिलवा दूंगा कि माल बेकार है चल मेरे यहाँ इससे भी अच्छा माल देख हूं उसका हाथ पकड़कर खींचने लगता है जो दुकानदार सतीश कुमार सिंह मना करते हैं कि माल का सौदा हो जाने दे तो कहता है मेरे बगैर सौदा नहीं होगा इससे अच्छा माल में दिलवा दुगा सौदा नहीं करने देता है जो मंडी समिति के सचिव का आदमी अपने आपको बताता है और कहता है कि मैं जो चाहूंगा यहां वही होगा कोई नही रोक सकता तेरी दुकान नहीं चलने दी जाएगी और वह अपने साथ बाहर से व्यापार मंडल के कुछ लोगों को लेकर जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि मैं ऐसे ही दलाली करूँगा और यही रहूंगा मुझे तो काम करने से नहीं रोक सकता गाना गांधी पार्क में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया आपको भेज रहा हूं जिसकी प्रतिलिपि भेज रहा हूं विभिन्न धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है और व्यापार मंडल के लोग भविष्य में देख लेने की धमकी देकर गए हैं कहते हैं