झाँसी उत्तर प्रदेश जिला झांसी के राजकीय संग्रहालय में आज वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार “पवन गुप्ता तूफान” द्वारा लिखित उनकी पुस्तक “झांसी के गौरवशाली व्यक्तित्व” का विमोचन किया गया कार्यक्रम के आयोजक पवन तूफान ने बताया इस पुस्तक में झांसी के 351 लोग जिन्होंने विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में काम किया है उनका जीवन प्रकाशित किया गया है साथ ही 351 विभूतियों का सम्मान है जिन्होंने झांसी के साथ पूरे देश के लिए काम किया है यह झांसी के इनसाइक्लोपीडिया है जिसे शोध पुस्तक के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है इसमें झांसी के सारे लोगों को एक मंच पर उपस्थित कर प्रकाशन किया गया इसमें आप पढ़ सकते हैं किस आदमी ने किस तरह से अपने जीवन में परिस्थितियों का सामना किया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, सी एस आई आर निदेशक मनोज कुमार पटेरिया, वरिष्ठ उपन्यासकार एवं कहानीकार महेन्द्र भीष्म, अपर महानिदेशक दूरदर्शन केंद्र लखनऊ आर पी सरोज, बॉलीवुड फिल्म निर्माता व निर्देशक राम बुंदेला, प्रख्यात हरियाणवी एवं हिंदी फिल्म अभिनेत्री सरोज जांगड़ा, चेयरमैन और ब्रांड एंबेस्डर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन मोहित नवानी, लेखक एवं पत्रकार संवाददाता दूरदर्शन केंद्र लखनऊ अमित वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में डॉक्टर एस ए खान, श्रीमती रेखा अग्रवाल, डॉक्टर के जी द्विवेदी, नरेश चंद्र अग्रवाल, हरविंदर सिंह, रामकुमार अंकशास्त्री, राकेश सेन, डॉ राजकुमार अग्रवाल, एम सी मिश्रा, दिलीप पांडे, डॉक्टर वी के निरंजन, अवधेश निरंजन, धीरज मिश्रा, संध्या निगम और डाॅ निधि अग्रवाल उपस्थित रहे।