अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने 122 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
News Editor
अलीगढ़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया 1897 मैं आज ही के दिन अवागढ़ के राजा बलवन्त सिंह जी ने स्थापना की थी सभी ने महासभा के उद्देश्य शिक्षा,स्वास्थ्य क्षत्रिय एकता,पर जोर देने का आवाहन किया डॉ राजेश चौहान ने कहा आज क़ि राजा बलवन्त सिंह ने शिक्षा पर सबसे अधिक जोर दिया हमें आज उनके आदर्शों पर चलना चाहिए हरीश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं सपथ लेता हूं कि मे आज से न तो अन्न को बेकार करूँगा और न ही बेकार करने दूंगा प्रतिभा राघव ने कहा कि हमे अपने समाज की शादियों से अन्न को बचाने की पहल करनी चाहि
प्रताप टुडे न्यूज़ के संस्थापक मनोज कुमार चौहान ने कहा शादियों में बचा हुआ खाना अगर हम इसी रिश्तेदारों में बांटने की वजह किसी गरीब को खिला दे तो उसे एक वक्त का भोजन नसीब हो सकता हैं डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर हम सपथ लेते है कि अन्न को बचाने के लिए ब्लॉक एवं तहसील स्तर एवंगांव में बैठक कर लोगो को जाग्रत करेंगे गोष्ठी में डॉ नरेंद्र सिंह,डी पी सिंह,आर के सिंह,सुनील जादौन ने विचार रखे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार सिंह चौहान ने की संचालन राजकुमार सिंह ने किया एवं लोगो का आभार जैकी ठाकुर ने किया कार्यक्रम में संदीप चौहान, बँटी जादौन,गोविन्द प्रताप सिंह ,मनोज कुमार चौहान ,धीरेन्द्र सिंह सोलंकी,नागेश कुमार फौजी,विवेक प्रताप सिंह,राजकुमार चौहान,मनीष ओरताप सिंह विनोद चौहान ,संजीव प्रताप सिंह अजय प्रताप चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे