वरिष्ठ एवं युवा व्यापारियों का गठन समारोह हुआ संपन्न
News Editor
जखौरा(ललितपुर) कस्बा जखौरा मैं आज ललितपुर कार्यकारिणी की अध्यक्षता में जखोरा के बाईपास रोड स्थित सोनी मिलन पैलेस में एक सभा का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ललितपुर प्रदीप त्रिपाठी ने की त्रिपाठी जी ने कहा व्यापारी समाज एकता में रहे अगर किसी को हमारे किसी प्रकार से परेशान या उसका शोषण किया जाता है तो कार्यकारिणी को अवगत कराएं कार्यकारिणी हरदम आपके सहयोग के लिए तत्पर है। इस दौरान व्यापारी मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मयूर ने कहा की सरकार कोई भी हो हमेशा उत्पीड़न व्यापारियों का ही किया जाता है l इसलिए व्यापारियों को संगठन में रहकर कार्य करना चाहिए एवं सजग रहना चाहिए व्यापारी एकता बनी रहेगी तो हमें कोई परेशान नहीं कर सकेगा व मंच पर उपस्थित व्यापार मंडल ललितपुर के नगर अध्यक्ष नरेंद्र कडंकी,एडवोकेट अभय कुमार जैन, जिला पंचायत सदस्य ज्योति सिंह लोधी,ग्राम प्रधान जखौरा नीरज जयसवाल,अज्जू बाबा,बार व्यापार मंडल के वरिष्ठ अध्यक्ष पद के लिए अशोक जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम सिंह लोधी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष विमल पटैरिया,महामंत्री अजय जैन,मंत्री अमित कुमार,संगठन मंत्री दीपक साहू, कोषाध्यक्ष जयंत जैन,मीडिया प्रभारी सुनील ताम्रकार, आयोजन मंत्री रूप सिंह राजपूत,सदस्य संतोष ताम्रकार,चक्रेश जैन लागौन,रवि सोनी,सुनील योगी के साथ ही जखौर व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष पद के लिए शिवचरण साहू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमितेश जैन,कनिष्ठ उपाध्यक्ष संजय जैन चौधरी,महामंत्री आशीष जैन मोनू, मंत्री आशीष जैन आशु, संगठन मंत्री राजेश्वर जैन,कोषाध्यक्ष आकाश सोनी,मीडिया प्रभारी सोनू चौरसिया,मंत्री देवेंद्र सोनी दीनू, सदस्य मान सिंह यादव,सतीश जैन ,प्रदीप सोनी, प्रवीण जैन ने शपथ ली। शपथ ग्रहण के पूर्व कस्बा जखोरा में पूर्व में रहे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया जिसमें संस्थापक सदस्यों में से कुलदीप जैन,पदम चंद जैन,अभय कुमार जैन आम वाले,काशीराम साहू, राजकुमार जैन,गोविंद दास प्रजापति,दिलीप सिंह लोधी,राम सेवक साहू आदि का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । आयोजन के बाद सभी व्यापारी बंधुओं ने सह भोज किया । इस दौरान जयप्रकाश जयसवाल,शिया चरण सोनी,बृजेश स्वामी, लल्लूराम तिवारी,नितिन जैन,सौरभ जैन,राजेश,प्राण सिंह,गौरव,विनोद कुशवाहा,विमलेश जैन,सुरेंद्र रजक, डॉ रविकांत सोनी,कृपाल सिंह लोधी टौरिया,मुकेश जैन,संजय जैन,प्रतीक जैन,प्रदीप जैन,किशन लाल सोनी,सोनू नामदेव,कल्लन नामदेव,राजेश ताम्रकार, मुरारीलाल नामदेव,राजू कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।