अपर आयुक्त प्रशासन ने 24 घंटे में तहसीलदार को दिए जांचोपरान्त कार्रवाई करने के निर्देश
News Editor
अलीगढ़ मंडलायुक्त अजय दीप सिंह को नन्नू सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम लल्लू खेड़ा परगना मारहरा जिला एटा ने प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की थी कि उसके खेत से होकर गांव के ही दबंगों ने जबरन विद्युत लाइन खिंचवा दी है। उक्त मामले में मंडलायुक्त ने मुख्य अभियंता विद्युत विभाग को जाँच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए उक्त प्रकरण में अपर आयुक्त (प्रशासन) शमीम अहमद खान ने आज प्रार्थी की शिकायत व मुख्य अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल तहसीलदार को फोन कर 24 घंटे में जांचोपरान्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।