Site icon Pratap Today News

स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाओ संघर्ष समिति द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

अलीगढ़ जनपद- जट्टारी में बुधवार को पूर्व योजित कार्यक्रम के तहत ब्लॉक टप्पल क्षेत्र में स्पोर्ट्स स्टेडियम की स्थापना हेतु छात्रनेता सौरभ चौधरी के नेतृत्व में गांव जैदपुरा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। ग्राम वासियो ने मुहिम के प्रति उत्सुकता जाहिर करी व “स्टेडियम बनाओ सघर्ष समिति” के पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में सहभागिता की बात कही है। समिति के अध्यक्ष सौरभ चौधरी ने गांव के युवाओं सहित सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्र का नाम उच्च शीर्ष तक पहुचाता है और स्टेडियम की स्थापना से सेना में जाने के इक्षुक युवाओं की तादात में कई गुना वृद्धि होगी उन्होंने बताया कि अगले कई माह तक गांव – गांव में जाकर हस्ताक्षर अभियान के

माध्यम से जनजागरण किया जाएगा और इसी बीच धरना प्रदर्शन कर प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौपकर क्षेत्र के युवाओं की जरूरत से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से सूबेदार रामसिंह, जुगेन्द्र हवलदार, जगदीश हवलदार, दादा घनश्याम,हरी बाबा, गजेन्द्र सिंह, अजबसिंह, रमेश, लवकुश, सुबोध, लक्षमण फौजी ,किसान यूनियन के अध्यक्ष राजेंन्द्र सिंह, एथलेटिक्स खिलाडी नरेंद्र चौधरी,नरेश , रिंकू चौधरी,भूपेंद्र सिंह,सूरज कुमार सहित सैकड़ों गांववासी मौजूद रहे।_

अलीगढ़ से संवाददाता
शशि गुप्ता
Exit mobile version