दिनदहाड़े वरिष्ठ पत्रकार की धारदार हथियार से नृशंस हत्या की
News Editor
पत्रकारों जगत मे गहरा आक्रोश पत्रकार संगठन हुए लामबंद कर सकते हैं आन्दोलन की घोषणा
कुशीनगर में मिली जानकारी के अनुसार जनपद के हाटा कोतवाली के ग्राम सिकटिया के निवासी 65 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम शर्मा की नृशंस हत्या निडर हत्यारों ने सुबह के लगभग 8 बजे उनके गाँव के समीप ही धारधार हथियार से गला रेतकर मार डाला जैसे ही उनकी हत्या की खबर फैली लोगों मे दहशत फैल गई दिनदहाड़े इस हत्याकांड ने जनपद वासियों को हिलाकर रख दिया अपराधी आराम से इस हत्याकांड को अंजाम देकर चले गये जनपद के सभी पत्रकारों मे गहरा दुख भरा आक्रोश फैल गया मतलब अपराधियों मे शासन या प्रशासन का तनिक भी डर नही लगा कि पत्रकार की हत्या कर रहे है उसके बाद क्या होगा अपराधियों को किसका वरद हस्त प्राप्त है जो इस तरह खुलेआम नृशंस हत्या कर दिये यह बात तब सामने आयेगी जब निष्पक्ष जाँच की जाएगी लेकिन क्या निष्पक्ष जाँच भी होगी या उसे भी लीपापोती कर दबा दिया जायेगा। स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा गोरखपुर स्थित एक प्रमुख हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार थे समाचार संस्थान के मालिकान या सम्पादक ने इसकी सुधि ली कि नही यह बात अभी सामने नही आयी है
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ
नीरज जैन अपने
सहयोगी अमित सैनी