Site icon Pratap Today News

दिल्ली कर्मयोगी फाउंडेशन के बेहतर कदम

दिल्ली गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से कर्मयोगी फाउंडेशन ने विभिन्न तरह के कार्यों का शुभारम्भ किया है।नवरात्रि की समाप्ति पर दिल्ली के मुखुर्जी नगर में हजारों गरीब बच्चो को भोजन कराया गया और उनके अभिभावकों से संपर्क कर बच्चो के पालन पोषण तथा शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गई। राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत इस संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यों से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास जारी है कर्मयोगी फाउंडेशन के अध्यक्ष रविप्रकाश सिंह का कहना है कि गरीबों की बेहतरी के लिए संस्था कई योजनाओं को धरातल पर लाएगी। दिल्ली के कई मुहल्लो में संस्था द्वारा किए गए कार्यों की दिल्लीवासी भुरि भूरि प्रशंसा कर रहे है। अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के मुताबिक कर्मयोगी फाउंडेशन बहुत जल्द देश के विभिन्न अंचलों में गरीबों के जीवन की बेहतरी के लिए एक अभियान चलाएगी और अधिक से अधिक गरीबों से संपर्क कर उनकी समस्या को दूर करने में सहभागिता करेगी।

नैशनल संवाददाता
कपिल अरोरा
Exit mobile version