Site icon Pratap Today News

नगर निगम के अधिकारियो के काम में बाधा डालकर भाजपा कर रही सत्ता का दुरूपयोग भूमाफियों को कर रही प्रोत्साहित (रुबीना खानम)

अलीगढ़ सपा की पूर्व महानगर अध्यक्ष एवंम प्रमुख समाजसेवी रुबीना खानम ने कहा कि कल सासनी गेट आवास विकास प्रकरण में जोभी हुआ वह लोकशाही और नोकरशाही का अपमान है कल का प्रकरण भूमाफियों का मनोबल और बढ़ाएगा कल आवास विकास में कब्ज़ा की हुई भूमि को मुक्त कराने जब नगर निगम अधिकारी मौके पर पोहचे तब उसी समय वहाँ भाजपा के विधायक और नेता पोहच गए और नगर निगम के काम में दखलंदाज़ी की गयी अदिकारियो को धमकाया गया उन्हें सत्ता का डर दिखाया गया साथ ही कब्ज़ा की हुई विवादित भूमि को कब्ज़ा मुक्त न करने का दबाव भाजपा नेताओं की और से नगर निगम के अधिकारियो पर बनाया गया यह निन्दनीय है इस प्रकरण से स्पष्ट होजाता है कि भाजपा सत्ता का दुरूपयोग कर रही है वोटबैंक के खातिर वह भूमाफियों के साथ खड़े है अपने ही सरकारी अदिकारियो पर मंत्रियों से दबाव बनवाना घोर निन्दनीय है आज भाजपा को यह बताना ही होगा की किया वह भूमाफियों के साथ खड़े है और अपने ही अदिकारियो के ख़िलाफ़ भाजपा के इस कदम से किया भूमाफियों को प्रोत्साहन नही मिलेगा

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version