अलीगढ़ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के समापन समारोह के अंतर्गत टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन के रुप में किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने गांधी जी के जीवन से सम्बंधित अपने मन के भावों को रंगों के माध्यम से तूलिका पर बड़ी ही सुंदरता के साथ उकेरा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा सैनी कक्षा 11, द्वितीय स्थान वंशिका कक्षा 11 तथा तृतीय स्थान सविता कक्षा 11 ने प्राप्त किया। टीकाराम इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य इन्दू सिंह ने कहा कि गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में टीकाराम इंटर कॉलेज इस तरीके के कार्यक्रम समय-समय पर करवाता है हम सभी को गांधी जी के आदर्शों पर चलना है जो कि अहिंसा परमो धर्म के पुजारी थे। वहीं शिक्षिका ओजस्वी शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज सभी बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया एवं गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से मौजूद कॉलिज की प्रधानाचार्या डॉ. इन्दू सिंह, रंजना देवी, सीमा कुमारी, रेखा कुमारी, ओजस्वी शर्मा समेत अन्य शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।