Site icon Pratap Today News

अहिंसा के पुजारीे गांधी और सादगी की मिसाल शास्त्री व निष्पक्ष पत्रकारिता के मूर्धन्य पत्रकार स्व0 जगरूप शर्मा को नमन कर पत्रकारों ने लिया एकता का संकल्प

एटा बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अटल स्म्रति सभागार में जनपदीय पत्रकार एसोसियेशन के तत्वावधान मे आयोजित किऐ गऐ पत्रकार सम्मेलन में प्रखर पत्रकार वक्ताओ क्रमश: अखिल भारतीय पत्रकार एसोसियेशन के संस्थापक राकेश कश्यप, प्रोग्रेसिव जर्नलिस्ट एसोसियेशन के संस्थापक /राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबहादुर उपाध्याय, एटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेश पाल सिंह, सुनील यादव, राकेश भदौरिया, ने अहिंसा के पुजारी गांधी और सादगी की मिसाल शास्त्री व निष्पक्ष पत्रकारिता के मूर्धन्य पत्रकार स्वर्गीय पंडित जगरुप शर्मा को उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए पत्रकारों ने एकता का संकल्प लिया ! पत्रकार सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार महेश चन्द्र सोलंकी द्वारा की गयी तो वहीं पत्रकार सम्मेलन के संयोजक एवं पत्रकार एसोसियेशन के प्रवक्ता अरविंद गुप्ता व जनपदीय पत्रकार एसोसियेशन के अध्यक्ष तरूण कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष संदीप दीक्षित, गुड्डू अब्बास व सचिव दिनेश चन्द शर्मा एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने सभी आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ! सम्मेलन में बतौर अतिथि शिरकत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डा0 दिनेश वशिष्ठ ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया में अपने अहिंसा और सत्याग्रह के आन्दोलन के माध्यम से अपनी पहचान बनायी थी तथा अहिंसा व सदाचार के बल पर अग्रेजों से लोहा लेकर उन्हें हिन्दुस्तान से भागने के लिए विवश किया था! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद मारहरा के अध्यक्ष परवेज महमूद जुबैरी ने कहा कि गांधी ने अहिंसा के आन्दोलन से देश को आजादी दिलायी लेकिन कुछ लोग आज नाथूराम गौडसे को महात्मा कहकर महिमा मंडित कर रहे हैं जो पूरी तरह गलत है ! ऩगर पालिका परिषद एटा के पूर्व अध्यक्ष राकेश गांधी ने भी सभी लोगों से गांधी व शास्त्री के मार्गों का अनुसरण कर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में बढचढकर हिस्सेदारी लेने का आग्रह किया एवं नगर पंचाय

अमांपुर के चेयरमैन चांद मियां उर्फ कमांडो ने भी पत्रकार सम्मेलन में मोहन दास कर्मचदं गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला ! जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ठा0 भूपेन्द्र सिहं, कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष वी पी सिहं एड0 ,पूर्व सचिव राकेश यादव , भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पकंज गुप्ता एड0 ने भी अपने अपने संबोधन में गांधी के जीवन व्रत्त पर चर्चा की !.इस अवसर पर सीओ सिटी डॉ0 देवआनंद, जिला सूचना अधिकारी मिथिलेश कुमार, अमर उजाला से अनिल यादव , हिन्दुस्थान समाचार से क्रष्ण प्रभाकर उपाध्याय सहित अकरम खां, राजेश गुप्ता,निशाकांत शर्मा ,अमोल श्रीवास्तव, मोहित ठाकुर, रनवीर गुप्ता, सचिन यादव, ञानेश कुमार, महेश वर्मा, भारत वर्मा, अनुज मिश्रा, मुमताज अली, मौ0 आमिल, मनोहर लाल, आर. बी . उपाध्याय, मजेंश कुमार, अमित माथुर, परमप्रसाद माथुर, प्रवीन पाठक,असरार अब्बास, शिवकुमार पाठक, राजू कश्यप, श्याम सिहं जादौन, किशोर कुमार सिहं, सुनील यादव, जय प्रकाश वर्मा, सन्मति जैन ,देवेन्द्र लोधी, अवनीश कुमार सहित पूर्व सभासद गप्पू दीक्षित, भाजपा के जिला महासचिव सचिन उपाध्याय, सजंय उपाध्याय एड0 सचिव कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन, हरिश चन्द कश्यप एड0 ,शिवांक यादव एड0 जपए के लीगल एडवाइजर बिजेन्द्र लाल गोला एडवोकेट, नईम अहमद एड0, जाकिर अली एड0 ,सुनील प्रताप सिंह एड0,सहित सामाजिक, राजनैतिक लोग मौजूद रहे

जिला संवाददाता
राकेश कश्यप
Exit mobile version