Site icon Pratap Today News

क्षत्रिय समाज की बेटी प्रगति चौहान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया अलीगढ़ का नाम रोशन

 

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के क्षत्रिय समाज की बेटी प्रगति चौहान ने अलीगढ़ के क्षत्रिय समाज का मान बढ़ाया देश परदेश में अपने हुनर का लोहा मनवाती हुई प्रगति चौहान ने फिर एक बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिस दीवा 2019 के हुए फैशन शो की शोस्टाॅपर बन कर अलीगढ़ के क्षत्रिय समाज का मान बढाया है जिसे क्षत्रिय समाज में काफी प्रशंसा हो रही है वहीं छत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र सिंह ने प्रताप टुडे न्यूज़ खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं प्रगति चौहान को बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं उन्होंने ना हमारे देश का मान सम्मान बढ़ाया है बल्कि उन्होंने हमारे समाज का भी मान सम्मान बढ़ाया है और देश में क्षत्रिय समाज का परचम भी लहराया है जिसके लिए उन्होंने दिल की गहराइयों से प्रगति चौहान को बहुत-बहुत बधाई दी और साथ ही शोस्टाॅपर रही प्रगति चौहान ने रिवाज द्वारा आयोजित नेपाल काठमांडू में एक फैशन शो दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किया जहाँ भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने नेपाल दिव्यांग टीम को तीन शून्य से हराकर भारतीय दिव्यांग टीम ने

विजय प्राप्त की जब प्रगति चौहाना भारत लौटते समय उनका गोरखपुर व झाँसी और भी तमाम स्टेशनों पर उनका जोरो शोरो से स्वागत किया गया प्रगति चौहान ने प्रताप टुडे न्यूज़ के चीफ एडिटर अजय प्रताप चौहान से खास बातचीत की जब चीफ एडिटर ने उनसे उनकी शिक्षा दीक्षा और उनके पिता के बारे में पूछा तो पृगति ने बताया कि मेरे पिताजी रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में तैनात हैं मेरी माँ हाउसवाइफ है मैंने जर्नलिज्म किया है जिसमें मैंने काफी समय कार्य किया है प्रगति ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही उन्हें दिव्यांग महिला टीम को बनाने का ट्रेंड करने का और साथ ही उन्हें नेशनल लेवल तक ले जाने का मौका मिलने वाला है प्रगति चौहान ने बताया कि वे अब जल्द ही अन्य देशों में होने वाले फैशन शो में भी नजर आएंगी

    चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version