Site icon Pratap Today News

छेरत का क्षत्रिय समाज आठ वर्षों से करता है माता रानी का जागरण

अलीगढ़ के छेरत में आठ साल से लगातार किया जा रहा है जागरण का आयोजन दिवाली के समय आने वाला नवरात्रि के पहले दिन किया जाता है माता रानी का जगराता प्रताप टुडे न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए जागरण के आयोजक ठाकुर आलोक चौहान जो कि उपाध्यक्ष अ • भ • क्ष • महासभा हरिगढ मंडल ब्लॉक अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी हरिगढ उत्तर प्रदेश के पद पर हैं उन्होंने बताया कि इसका आयोजन सन् 2012 से लगातार दिवाली के समय आने वाली नवरात्रि पर किया जाता है जिसमें अलग-अलग जगह से कलाकारों को बुलाकर रंगारंग झाँकियाँ निकाली जाती हैं वही इस साल गोंण्डा की मशहूर मां गायत्री

जागरण पार्टी को इस बार बुलाया गया है जहां गणेश जी की राधा रानी भोले बाबा काली माँ और दुर्गे माँ की रंगारंग झाँकी निकाली गई जिससे वहां पर मौजूद सभी भक्तों का मन मोह लिया जिससे सभी मस्ती में झूम उठे और देखते ही देखते पूरा पंडाल माता रानी के जयकार से गूंज उठाा जागरण को सफल बनाने में संतोष कुमार उर्फ़ सन्तू,शिव कुमार गुप्ता ,विशाल चौहान, मनीष कुमार , जीतू चक्की वाले एवं समस्त ग्राम वासी छेरत के लोगों ने अपना मुख्य योगदान दिया जागरण में मुख्य अतिथि एस • एच •ओ थाना जवां श्री नरेश राणा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया जागरण का शुभारंभ

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version