अलीगढ़ से कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता लीडर ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक को उनके दिल्ली स्थित आवास 191 साउथ एवेन्यू पहुँच कर बुके भेंट कर बधाई दी.कांग्रेस नेता राजीव लीडर ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुये उनकी दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की!इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेत्री रूही जुबेरी,ठा.दीपक सिंह,जियाउद्दीन राही,यतिन गुप्ता लीडर मौजूद रहे!