Site icon Pratap Today News

भोपाल में दैनिक भोपाल मेट्रो न्यूज़ के संपादक मोहम्मद जावेद खान सर्व पत्रकार सम्मेलन में सम्मानित किया

भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार आए एक मंच पर ,मौका था सम्मान समारोह का । एसके फिल्म्स मुंबई एवं मां रिकॉर्डिंग स्टूडियो के द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान दिया गया, इसमें वरिष्ठ पत्रकार मेहताब आलम ईटीवी उर्दू ,मुशाहिद सईद दैनिक नदीम ,शाहिद कामिल राज एक्सप्रेस ,ज़ाहिद मीर दैनिक भास्कर के डीबी पोस्ट ,ऋषिकांत सक्सेना प्रदेश टुडे, खान आशु दैनिक दस्तक ,हैदर मुर्तुजा अखबार ए मशरिक़ अनवर खान दबंग दुनिया ,फरहान इंडिया 21 एवं मोहम्मद जावेद खान संपादक भोपाल मेट्रो न्यूज़ इन सभी पत्रकार गण का सम्मान किया गया । इस का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसंपर्क एवं विधि विधान मंत्री पी सी शर्मा एवं भोपाल मध्य के विधयाक आरिफ मसूद थे ।

 

 

 

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
चीफ नीरज जैन
Exit mobile version