Site icon Pratap Today News

श्री वार्ष्णेय मंदिर अलीगढ पर दुर्गापूजा की धूम 29 सितम्बर से गरवा डांडिया में भी मचेगी धूम

अलीगढ़ श्री वार्ष्णेय मंदिर पर श्री नवदुर्गा महोत्सव सेवा समिति द्वारा षष्ठम नवरात्रि महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाये जाने की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं ।सम्पूर्ण वमंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है । नवदुर्गा महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि इस महोत्सव में कई धार्मिक और रंगारंग कार्यक्रम धूम धाम से आयोजित होंगे । नव दुर्गा पूजा महोत्सव 2019 के संयोजक श्री संजीव बैभव ने पत्रकारों को बताया कि 29 सितम्बर 2019 से 7 अक्टूबर 2019 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं । नवदुर्गा महोत्सव कार्यक्रम का आनंद एवं माता रानी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें । श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक और दुर्गा पूजा के संयोजक श्री संजीव वार्ष्णेय फन्नू ने पत्रकारों को बताया कि यह नवदुर्गा कार्यक्रम बुधवार 29 सितम्बर 2019 को सांय 7:00 बजे श्री नवदुर्गा स्थापना एवं नौ देवी दर्शन के साथ प्रारम्भ होगा। 30 सितम्बर 2019 दिन सोमवार को सांय 7:00 बजे माँ भगवती गायन प्रतियोगिता,1अक्टूबर2019 दिन मंगलवार को सांय 7 बजे से बालाजी महाराज जी की भजन संध्या होगी । दुर्गा पूजा महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज वार्ष्णेय और महासचिव संदीप वार्ष्णेय घी के अनुसार बुधवार 2 अक्टूबर 2019 को शाम 7:00 बजे मां भगवती रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मंदिर के परम भक्त मनोज गुप्ता लकी स्टार प्लस, करण मित्तल एवं गौरव गुप्ता ब्रास के अनुसार गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 को सांय 7:00 बजे से एक शाम ठाकुर जी के नाम भजन संध्या का आयोजन रहेगा । श्री नव दुर्गा पूजा महोत्सव सेवा समिति के कोषाध्यक्ष अंकित वार्ष्णेय ट्रेडर्स , भक्त एड0 आकाशदीप वार्ष्णेय एवम मनीष बिट्टू के अनुसार शुक्रवार 4 अक्टूबर 2019 को शाम 7:00 बजे से दिल्ली के कलाकारों द्वारा माता की चौकी का आयोजन रहेगा। मन्दिर के परम भक्त धर्मेंद्र गुप्ता क्रिएटिव , वेदप्रकाश गुप्ता एवम अजय अग्रवाल के अनुसार , शनिवार 5 अक्टूबर 2019 को 7:00 बजे से मां भगवती नृत्य प्रतियोगिता का अनुपम आयोजन होगा। श्री नव दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के मार्गदर्शक सुमित गोटेवाल, राहुल स्क्रैप एवं मनीष डबल लाइन के अनुसार 6 अक्टूबर 2019, दिन रविवार को सांय 7:00 बजे से माता रानी की आरती 251 थालों से महाआरती की जाएगी साथ मे भजन संध्या का आयोजन रहेगा । 7 अक्टूबर 2019 दिन सोमवार को सायं 7 बजे माता रानी की प्रतिमा को श्री वार्ष्णेय मन्दिर के जगमोहन में पुनर्स्थापित करने के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रहेगा । एड0 मणिकांत वार्ष्णेय एवम नवनीत वार्ष्णेय के अनुसार गुरुवार ,10 अक्टूबर 2019 को गरबा एवं डांडिया का कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित होगा । इन सभी कार्यक्रमों में आप सपरिवार एवम इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं । इस नव दुर्गा महोत्सव को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से संजीव बैभव ,भुवनेश आधुनिक , संजीव वार्ष्णेय फन्नू , विष्णु भैया , श्रीमती लता गुप्ता , मनोज काका , आकाश दीप वार्ष्णेय , मनोज गुप्ता लकी स्टार प्लस ,राजू गनपत ,करन मित्तल , वेदप्रकाश गुप्ता ,धर्मेंद्र गुप्ता क्रिएटिव , अजय अग्रवाल , नितिन खोवा , हरिओम वार्ष्णेय , अभिषेक गुप्ता स्क्रेप , सुमित गोटेवाल , भास्कर वार्ष्णेय , मनीष बिट्टू , उमेश सरकोंडा , नितिन घुट्टी , संदीप नक्षत्र ,एड0आकाश दीप वार्ष्णेय, राहुल स्क्रेप ,गौरव गुप्ता ब्रास ,एड0मणिकांत वार्ष्णेय ,पार्षद अलका गुप्ता ,योगेश वार्ष्णेय बन्टी , निखिल वार्ष्णेय , नवनीत वार्ष्णेय, रितेश वार्ष्णेय , हिमांशु रॉक स्टार , नितिनस्वरूप वेबसाइट वाले ,सुनील मित्तल ,नीटू शर्मा , गिरधर अग्रवाल , मनोज गुप्ता छोटू , आयुष वार्ष्णेय , मनीष नीलगिरी , गौरव गुप्ता एल्डरोप, अंकित वार्ष्णेय ,विष्णु भैया ,सुमित गोटेवाल ,मनीष डबल नाइन , मनोज वार्ष्णेय एडवोकेट , संदीप वार्ष्णेय घी , मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा आदि उपस्थित थे ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

      संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version