Site icon Pratap Today News

जैन बाल विद्यालय में भगत सिंह की जंयती कार्यक्रम आयोजित ( संवाददाता शशि गुप्ता)

अलीगढ़ के नगला मसानी स्थित जैन बाल विद्यालय में भगत सिंह की जंयती कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भगत सिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । विद्यालय के प्रधानाचारय अनुपम जैन ने बताया कि युवा क्रांतिकारी भगतसिंह के समान हमें भी बहादुर वीर सहासी होना चाहिए ।हमें अपनी मातृभूमि के लिए सदैव तन मन धन से उसकी सेवा का संकल्प लेना चाहिए।विद्यालय के छात्रों ने भगतसिंह के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को क्रांतिकारियो के बलिदान की गाथा बताकर उनके जीवन में भी देश प्रेम जागृत करने की एक छोटी कोशिश थी । कार्यक्रम मे रघुवीर पुरी मंडल अध्यक्ष ओ पी लाला ,पार्षद लतेश चौधरी जी,मंडल महामंत्री सुभाष सुभानु ,गोपाल जी , अशोक वारषेणय जी ,नीरज कुमार ,अशोक शर्मा जी ,साधना जैन ,पूनम शर्मा, रचना राजपूत ,अलीशा ,आयुष जैन ,एवं विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।

Exit mobile version