Site icon Pratap Today News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नगला तिकोना के चदनिया स्कूल में एक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया

 

अलीगढ़ में आज देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी नगला तिकोना के तत्वाधान में चदनिया स्कूल में एक कैंप का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन डॉ मुकेश शर्मा पार्षद एवं डॉ आरशिया खान शेरवानी , डॉ बिनजुल जुनेजा ने किया, इस स्वास्थ्य कैंप में दौ सौ दस मरीजों ने इस कैंप में आकर अपने स्वास्थ्य परीक्षण एवं मुफ्त दवा वितरित की, स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए डॉ आरशिया ने मरीजों को उपाय बताएं डॉ मुकेश शर्मा डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के बचाव से नालियों में दवा का छिड़काव भी कराया गया जोकि डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ मलखान सिंह अस्पताल के द्वारा भेजी गई टीम ने नालियों में, इकट्ठे पानी ,में और कूलरओं, की जांच कराई कैंप को सफल बनाने में नीरेश कुमार फार्मेसिस्ट रजीत कुमार प्रियंका सोनिया उस्मा फिदोश इरफान खान शिमला 10शुगर टेस्ट 17 एमपी टेस्ट HP15 मरीजों प्रशिक्षण आदि

     संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version