Site icon Pratap Today News

युवा मोर्चा ने हवन में आहुतियां देकर की प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना

अलीगढ़ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा महानगर के कार्यकर्ताओं ने अचल स्थित नटराज मंदिर में महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी के नेतृत्व में हवन व पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। प्रत्येक कार्यकर्ता ने हवन में आहुति देकर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की और प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री इसी प्रकार निरंतर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं और कुशलता पूर्वक देश का नेतृत्व करते रहें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक संजीव राजा और कोल विधायक अनिल पाराशर ने भी हवन में आहुति देकर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की। हवन के पश्चात आरती हुई और मिठाई वितरित की गयी हवन में महानगर उपाध्यक्ष सुशील मित्तल, सुमित गोटेवल, राजीव रज्जी, राहुल चेतन, प्रशांत पाठक, विपिन चंचल, नितिन काजल, आशीष शर्मा, शगुन वार्ष्णेय, सचिन पेठा, नितिन पुंढीर, आशीष निडर, शंकर सिंघल, अंकित शर्मा, सुपुन शर्मा, विकास ठाकुर, करन माहौर, नीरज मित्तल, उमेश राघव, विक्की, सुनील राजपूत, नितिन पंडित आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

      संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version