Site icon Pratap Today News

देहलीगेट किशोरी हत्त्या प्रकरण में थाना प्रभारी को तुरंत निलंबित करे कप्तान आकाश कुल्हारी रुबीना खानम सपा

अलीगढ़ सपा महिला मोर्चा की पूर्व महानगर अध्यक्ष एवंम वरिष्ठ सपा नेता रुबीना खानम ने अलीगढ़ पुलिस कप्तान श्री आकाश कुल्हारी से देहली गेट थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की उन्होंने कहा कि एक 16 वर्षय बच्ची का कुछ बदमाश उसके घर से अपहरण करलेते है उसकी हत्त्या तक करदी जाती है और पुलिस थाने में सोती रहती है यह शर्मनाक है आज अलीगढ़ में महिलाओ के खिलाफ़ अपराध अपने चरम पर है पिछले 1 महीने में ही कई हत्त्याओ की घटनाए घट चुकी है महिलाओ और बच्चियों का जीना मुश्किल होगया है भाजपा शासन में महिलाओ की जान की कोई कीमत नही रही आज भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा महिलाओ को मुह चिड़ा रहा है कहा है हमारे जनप्रतिनिधि कहा है हमारे माननीय सासंद जब कानून वेव्स्था की बात आती है जब महिलाओ की निर्मम हत्त्या करदी जाती है तब हमारे जनप्रतिनिधि कियु नदारत रहते है सासंद महोदय आपकी सक्रीयता तो लाजवाब रही है आपने तो जिन्नाह की फ़ोटो एएमयू से निकलवा कर पाकिस्तान पोहचाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया था लेकिन जब बात महिलाओ पर हो रहे अत्ययाचार और उनकी निर्मम हत्याओं की आती है तो माननीय सासंद चुप्पी साध लेते है कुछ तो बोलिए जनाब जिन्नाह की फोटो तो बेजान थी आज तो जीवित बच्चियों की हत्याएं की जरही है भाजपा के जनप्रतिनिधियों को यह स्मरण रखना चाहिए की उनको लोकसभा और विधान सभा पोहचाने में अलीगढ़ की नारी जाति की आधी आबादी का महत्पूर्ण योगदान है और अगर आज अलीगढ़ की महिलाए ही सुरक्षित नही तो हम आपको भी चैन से नही बैठने देगे हम और हमारी पार्टी पीड़ितों के साथ है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम हर संघर्ष करेगे

 

 

 

 

 

 

 

     संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version