Site icon Pratap Today News

सराय हकीम बिहारी जी के मन्दिर पर पांच दिन के किये गये गणपति विसर्जन

 

बप्पा बिन सुना लागे सराय हकीम

अलीगढ़ गणेश महोत्सव के अंतर्गत सराय हकीम बिहारी जी मंदिर पर गणपति बप्पा का 5 दिन की विसर्जन यात्रा निकाली गई जो की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सराय हकीम से सराय हकीम बाजार रेलवे रोड पत्थर बाजार बारहद्वारी महावीर गंज सराय लवरिया रघुवीर पुरी होते हुए राजघाट के लिए रवाना हुई जिसमें की गणपति बप्पा के जयकारों के साथ सभी भक्तों ने जोरदार नृत्य कर आनंद लिया वहां सराय हकीम के निवासी हर्षद हिन्दू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सराय हकीम बिहारी जी के मंदिर से बप्पा का डोला इसी तरह हर बार निकाला जाएगा। 5 दिन के बप्पा के कार्यक्रम में दाऊजी महाराज राधा अष्टमी के दिन बप्पा का विसर्जन राजघाट के लिए किया गया। बप्पा के नगर भ्रमण ढोला में विसर्जन यात्रा में मुख्य रूप से मौजूद। अंशुल अग्रवाल विपिन अग्रवाल प्रदीप वार्ष्णेय नवल गुप्ता प्रशान्त कालू अभय पाराशर हर्षद हिन्दू विशाल देशभक्त रिषभ अग्रवाल मनन वार्ष्णेय ने टूर्री गुप्ता दीपक गुप्ता सौरभ वार्ष्णेय सचिन गुप्ता हर्ष वार्ष्णेय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे

 

 

 

 

    संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

 

 

 

Exit mobile version