Site icon Pratap Today News

बाबा जाहरवीर का छटी पूजन कार्यक्रम अचल ताल स्थिति जाहरवीर मेड़ी पर आयोजन किया

अलीगढ़ में बाबा जाहरवीर का छटी पूजन कार्यक्रम अचल ताल स्थिति जाहरवीर मेड़ी पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे छटी पूजन,महिला कार्यक्रम,शोभा यात्रा,प्रसाद वितरण व भंडारा रखा गया था। जिसमे मेला संयोजक गुलशन ठाकुर,कन्हैया लाल गुप्ता,नवीन वार्ष्णेय, मंदिर के महंत सत्य प्रकाश,राजेश चौहान, राजेन्द्र वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे। इन सभी न मंदिर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

संवाददाता
शशि गुप्ता
Exit mobile version