Site icon Pratap Today News

जज़्बा फाउंडेशन ने 6 माह पूर्ण होने पर किया मिलन समारोह का आयोजन

अलीगढ़ जज़्बा फाउंडेशन ने अपने 6 माह पूरे होने के उपलक्ष्य में मिलन समारोह का अमीरनिशा स्थित अलहैजन एकेडमी में आयोजन किया जिसमें प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चीफ एडिटर अजय प्रताप चौहान को फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्यों की सराहना करते हुए उनको मेमेंटो देकर उनको सम्मानित करते हुए हम थे उज्जवल भविष्य की कामना की इस आयोजन के मुख्य अतिथि शकील समदानी एएमयू व विशिष्टि अतिथि मौलाना नौमान अहमद अजहरी,अलबरकात रहे तथा फाउंडेशन के 50 सदस्य मौजूद रहे। मुख्य अतिथि प्रोo शकील समदानी ने फाउंडेशन के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए शिक्षा व सामाजिक कार्यों को बढ़ चढ़कर कार्य करने हेतु जागरूक किया उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा श्रोत है कि जिससे समाज में बदलाव लाया जा सकता है बरिष्ठ अतिथि मौलाना नौमान अहमद अजहरी ने सभी से फाउंडेशन के सभी कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग देने व नए सदस्यों को बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि हम सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। सचिव डॉक्टर स्वालेहीन अख्तर ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों और मीडिया के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जज़्बा फाउंडेशन द्वारा संचालित जज़्बा प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर लोगों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है उन्होंने जिला अलीगढ़ व प्रदेश भर में जब जज़्बा हेल्थ सेंटर खोलने की घोषणा की साथ ही सितम्बर माह 2019 से दो निःशुल्क स्वास्थ्य केम्प लगाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन हारिस अहसन ने किया तथा अंत में डॉक्टर मोहम्मद शोएब ने सभी उपस्थितगणों का आभार व्यक्त किया मोहम्मद अज़हर अली डायरेक्टर अलहैजन एकेडमी ने समाज मे बढ़ते हुए उत्पीड़न के खिलाफ संगठित होकर इस मुहिम को आगे बढाने का आग्रह किया इस कार्यक्रम में हसीन खान, अल्लाउद्दीन सैफी, डॉक्टर शुजाउर्रह्मान, सलाहउद्दीन, युगल वार्ष्णेय, डॉक्टर राजकुमार सहित 50 सदस्य मौजूद रहे

संवाददाता
दीपक शर्मा
Exit mobile version