Site icon Pratap Today News

धनीपुर हवाई पट्टी पर लेंडिंग के दौरान पायलेट चार्टर प्लेन इलेक्ट्रिक लाइन से टकराकर क्रैश हो गया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज एक बड़ा हादसा हो गया, एयर चार्टर कंपनी का एक निजी प्लेन अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस प्लेन में 6 लोग सवार थे, जो सुरक्षित है, हादसा तब हुआ जब यह प्लेन लैंडिंग कर रहा था, उसी दरमियान यह बिजली के तारों में उलझ गया, जिसके बाद यह रनवे पर गिर पड़ा और जमीन से टकराते हुए साइड में जाकर विमान में आग लग गई, घटना के बाद जो 6 लोग सवार थे वह तुरंत उसमें से कूदकर अलग खड़े हो गए, तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई,  जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग

पर काबू पाया, दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है कि जब प्लेन लैंड हो रहा था तो बिजली के तारों में उलझ गया और जमीन पर टकराते हुए इसमें आग लग गई, ये प्लेन अलीगढ मेंटेनन्स के लिए आ रहा था, घटना सुबह करीब 8:45 की है, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली के तारों में लग गया और नीचे गिरकर इसमें आग लग गई, मामले में लापरवाही किसकी है ये जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी

 

 

 

 

 

Exit mobile version