पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या बाद में पति ने भी खाया जहर
News Editor
अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाका स्थित भुजपुरा निवासी रेशमा जिसकी शादी 2011 में ताजुद्दीन से हुई थी, उसके भाई का आरोप है कि उसका बहनोई ताजुद्दीन दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था, कई बार उसकी बहन ने शिकायत भी की थी, घटना की जानकारी मिली कि ताजुद्दीन ने रेशमा की चाकुओं से गोदकर और गर्दन काट कर हत्या कर दी है, और दोनों ही एक ही कमरे में बंद है, लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा कि ताजुद्दीन बेहोश पड़ा हुआ था, और रेशमा की मौत हो चुकी थी, घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और बेहोश आरोपी ताजुद्दीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, रेशमा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी