अलीगढ़ में बाबा जाहरवीर का जन्मोत्सव अचल स्थित जाहरवीर मेड़ी पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें असंख्य संख्या में बाबा के भक्तों ने बाबा के दर्शन किये तथा इस अवसर पर मंदिर के युवा कार्यकर्ता व बाबा के शोभा यात्रा के संयोजक गुलशन चोहान ने बताया कि बाबा के जन्मोत्सव की श्रृंखला में बाबा की छठी पूजन कार्यक्रम जाहरवीर मेड़ी पर दिनांक 30/8/2019 दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा। छटी उत्सव पर बाबा की विशाल शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकलेगी।