Site icon Pratap Today News

भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा शराब विक्रय बंद करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश देवरीकला देवरी नगर में शुक्रवार दोपहर नगर के भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा के सदस्यों द्वारा अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाने हेतु नगर मैं बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता युवा बुजुर्गों एवं महिलाओं ने नगर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए शराब जैसे नशीले मादक पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने हेतु विरोध प्रदर्शन किया और अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी पुलिस अजीत पटेल को ज्ञापन सौंपा दिये गए विज्ञापन में उल्लेख किया गया कि देवरी नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का परिवहन और विक्रय किया जा रहा है जिसके कारण समाज में युवा नौजवान और गरीब मजदूर वर्ग के लोग इस अवैध शराब कारोबार का शिकार हो रहे हैं नशे की लत में पढ़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं एवं शराब की लत में पढ़कर हमारा मानव समाज विभिन्न प्रकार की बीमारियों में जकड़ रहा हैं जिससे हमारे समाज का युवा और नौजवान पतन की ओर जा रहा है जिसके परिणाम देश हित में ठीक न होने की बात कहते हुए मानव समाज के कल्याण और देश को मांस मदिरा विमुक्त करने एवं धर्म जाति के भेदभाव को खत्म करने एवं छुआछूत जैसी भावनाओं एवं कुरीतियों को खत्म करने के लिए संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान का उल्लेख करते हुए देवरी क्षेत्र के गांव गांव में शराब माफियाओं द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के गोरखधंधे को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

 

 

 

 

 

जिला संबाददाता
राकेश यादव
Exit mobile version