Site icon Pratap Today News

मोबाइल को लेकर युवक पानी की टंकी से कूदा, गंभीर घायल

अलीगढ़ थाना देहली गेट क्षेत्र के शाहजमाल में मोबाइल को लेकर दो भाइयों में ऐसा झगड़ा हुआ कि हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। बड़े भाई ने ऐसा कुछ कह दिया छोटा भाई घर के पास में मौजूद पानी की टंकी पर चढ़ गया और खुद ही जान देने की नीयत से कूद पड़ा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में छोटे भाई को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मौजूद खड़ी जनता ने घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दी है।इस घटना को जिसने भी देखा वह दंग रह गया।आदिल पुत्र अरफीन निवासी शाहजमाल देहली गेट का बुधवार की सुबह मोबाइल को लेकर बड़े भाई से विवाद हो गया। आपस में झगड़ा इतना बढ़ गया कि आदिल गुस्से से घर से बाहर भाग और अपनी जान देने पर आमादा हो गया। लोग कुछ भी समझ पाते तब तक आदिल घर के पास में मौजूद पानी डबल पानी की टंकी पर चढ़ गया।लोगों ने आदिल को काफी रोकने का प्रयास किया, लेकिन आदिल नहीं माना। लोगों ने आदिल को जितना रोका वह उतना ही ऊपर टंकी पर चढ़ता चला गया। देखते ही देखते आदिल टंकी से कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल आदिल को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना को जिसने भी देखा वह आश्चर्य में पड़ गया।

 

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version