Site icon Pratap Today News

अ. भा. पत्रकार एसोसिऐशन द्वारा पत्रकार आशीष धीमान हत्याकांड के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व परिवार को एक करोड आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग

एटा सहारनपुर में दिन -दहाडे पत्रकार आशीष धीमान व उसके भाई आशुतोष की गोली मारकर हत्या कर दिऐ जाने से प्रदेश का समूचा पत्रकार जगत स्तब्ध है! इससे पहले भी प्रदेश के अन्दर कई पत्रकारों की योगी सरकार के रहते दबंगो व माफियाओं द्वारा समाचार गत विद्वेष की भावना से हत्याऐं की जा चुकी है और सरकार के कानों पर जूं नहीं रेगं रही है । आज अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिऐशन के बैनर तले उक्त प्रकरण को लेकर जिलास्तरीय पत्रकारों ने एसोसिऐशन के संस्थापक राकेश कश्यप के नेतृत्व मे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ञापन जिलाधिकारी सुखलाल भारती को पी डब्लू डी गेस्ट हाउस पर देकर म्रतक पत्रकार आशीष धीमान हत्याकांड में नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व म्रतक पत्रकार के परिवारीजनों को बतौर आर्थिक सहायता एक करोड रूपया एवं पत्रकार के किसी आश्रित को सरकारी नौकरी तथा अनाथ हुए बच्चों को निशुल्क: शिक्षा दिये जाने की मांग की ! उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश पत्रकार एसोसिऐशन के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, जनपदीय पत्रकार एसोसिऐशन के जिलाअध्यक्ष रवीन्द्र गोला ,जपए के सचिव दिनेश चन्द शर्मा सहित पत्रकार राकेश भदौरिया, अरविंद गुप्ता, संदीप दीक्षित, राजेश गुप्ता, सुनील यादव, गुड्डू अब्बास, देवेन्द्र लोधी, सन्मति जैन, तरून कुमार सिहं ,विजय वर्मा, किशोर कुमार सिहं, राजू कश्यप आदि लोग मौजूद रहे ।

जिला संबाददाता
राकेश कश्यप
Exit mobile version