Site icon Pratap Today News

मैं भी हूँ युवा” शीर्षक के तहत राजीव गांधी की स्मृति में कराई जाएगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

झाँसी, उत्तर प्रदेश भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित राजीव गांधी के जीवन पर आधारित एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन उनके जन्मदिवस के अवसर पर 25 अगस्त को किया जा रहा है कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया यह प्रतियोगिता रविवार के दिन सभी विद्यालयों के कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए है यह प्रतियोगिता सुबह 11:00 बजे प्रारंभ होगी इस प्रतियोगिता का स्थल लक्ष्मी व्यायाम मंदिर सुनिश्चित किया गया है 1 घंटे की इस प्रतियोगिता के बाद बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा 4:00 बजे रिजल्ट की घोषणा कर पुरुस्कार वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को लैपटॉप, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र को टेबलेट, तृतीय पुरस्कार पाने वाले छात्र को साइकिल के अतिरिक्त 50 सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्र अपने पिता के साथ सेल्फी लेकर लिखना है “मैं भी हूं युवा” और व्हाट्सएप नंबर 91255 76808 पर भेज सकते हैं तथा 1 मिनट का वीडियो बनाकर अपना सपना बताते हुए भी उक्त वाट्सएप नम्बर पर भेज सकते हैं, इस प्रतियोगिता में भी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश प्रभारी नीरज जैन
फोटोजर्नलिस्ट अमित सैनी
Exit mobile version