Site icon Pratap Today News

सराय लवरिया में भ्रुणहत्या करके नाले में फेंका

अलीगढ़ के जनपद में भ्रूण हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जो जिला प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते हैं, विभाग के अधिकारियों द्वारा हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण संबंधी निरीक्षण महज खानापूर्ति के लिए किए जाते हैं, जिसकी एक बानगी सोमवार को बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद बस स्टैंड पर देखने को मिली, जहां ढाई से तीन माह के शिशु का शव नाले में तैरता मिला, शिशु का शव नाले में पड़ा होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया, मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने शव को नाले से बाहर निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, अलीगढ़ एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है, जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, अगर किसी अस्पताल द्वारा भ्रूण हत्या का मामला सामने आता है, तो अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

 

 

 

 

 

 

 

जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version